- फीफा विश्वकप 2018 शुभंकर के चयन हेतु कई माह तक ऑनलाइन वोटिंग की गयी.
- वोटिंग के आधार पर आम जनों ने बिल्ली और शेर की अपेक्षा भेड़िए को पसंद किया.
- शनिवार सुबह सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा की गई.
- फीफा विश्वकप 2018 का शुभंकर जाबीवाका स्पेस सूट पहने हुए है.
- शुभंकर के नाम जाबीवाका का रूसी भाषा में अर्थ होता है जो स्कोर कर सके.
- सार्वजनिक रूप से पहली बार इसकी घोषणा सरकारी चैनल पर एक कार्यक्रम में की गई. जहां इस शुभंकर को देखा जा सकता है.
शुभंकर हेतु ऑनलाइन मतदान-
- अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) के अनुसार करीब 10 लाख लोगों ने इस शुभंकर को चुनने हेतु मतदान किया.
- इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने शुभंकर चुनने के लिए मतदान में भाग लिया.
- भेड़िए को 53 प्रतिशत से अधिक वोट मिले.
- जबकि शेर को 27 प्रतिशत और बिल्ली को 20 प्रतिशत वोट मिले.
आयोजन-
- वर्ष 2018 में रूस में फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है जिसमें मॉस्को, सेंट पीटर्सबर्ग और सोच्चि सहित 11 शहरों में मैच आयोजित किए जाएगे.
- इसका उद्देश्य विश्व में ज्यादा से ज्यादा प्रशंसकों को प्रेरित करना है और उन्हें बड़ी संख्या में स्टेडियम की ओर आकर्षित करना है.
0 comments:
Post a Comment