केन्‍द्र सरकार ने देश के सभी जिलों में कृषि विज्ञान केन्‍द्र खोलने का निर्णय लिया-(22-OCT-2016) C.A

| Saturday, October 22, 2016
केन्‍द्र सरकार देश के सभी जिलों में कृषि विज्ञान केन्‍द्र खोलने का निर्णय लिया है. इससे किसानों को उनके खेतों के नजदीक ही आधुनिक कृषि सहायता मिल सकेगी. इसके अतिरिक्‍त केन्‍द्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने भी दस राज्‍यों में मधुमक्‍खीशाला विकास केन्‍द्र खोलने की घोषणा की है.
केन्‍द्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री ने किसानों से जैविक उर्वरक बनाने, कागज बनाने तथा कार्डबोर्ड और पशुचारे के लिए धान की भूसी का उपयोग करने को कहा. कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कृषि विज्ञान केन्‍द्र और जिला कृषि अधिकारियों को धान की भूसी के उपयोग के बारे में किसानों को आवगत कार्य जाए.

केन्‍द्रीय मंत्री ने राष्‍ट्रीय वानिकी योजना के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मिशन के क्रियान्वयन हेतु खेतों की सीमाओं पर पौधे लगाने की संख्‍या बढ़ाने को कहा है.
खोलेगी धान की भूसी का उपयोग जैविक उर्वरक, कागज, कार्ड बोर्ड बनाने तथा पशु चारे के रूप में किया जाएगा.
केन्‍द्रीय मंत्री ने इस सम्बन्ध में नई दिल्‍ली में वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से 12 राज्‍यों के विज्ञान कृषि विज्ञान केन्‍द्र विशेषज्ञों और कृषि विकास तथा किसानों से जुड़े जिलास्‍तरीय अधिकारियों को संबोधित किया.  
यह पहला अवसर है जब कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री ने कृषि विज्ञान केन्‍द्र विशेषज्ञों और कृषि विकास तथा किसानों से जुड़े जिलास्‍तरीय अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से बातचीत की.
  • उन्होंने किसानों से धान के खेतों में मछली पालन करने का सुझाव दिया.
  • युवाओं से कृषि योजना आधारित स्‍टार्टअप से जुड़ने की सलाह दी.
  • उन्‍होंने कृषि विज्ञान केन्‍द्र विशेषज्ञ और जिलास्‍तरीय कृषि विकास अधिकारियों को स्‍वच्‍छ भारत मिशन में सकारात्‍मक सहयोग करने के निर्देश दिए.

0 comments:

Post a Comment