भारत ने कबड्डी विश्व कप-2016 जीता-(25-OCT-2016) C.A

| Tuesday, October 25, 2016
भारत ने 22 अक्टूबर 2016 को वर्ष 2016 का कबड्डी विश्व कप जीता. भारतीय टीम ने अनूप कुमार की कप्तानी में ईरान की टीम को 38-29 से हराया. फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद स्थित एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेला गया.

कबड्डी की इस प्रतियोगिता में यह भारत का तीसरा विश्व कप है.
कबड्डी विश्व कप-2016 

•    यह अंतरराष्ट्रीय कबड्डी संघ द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता थी जिसे प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है.

•    इस वर्ष इसका 7 से 22 अक्टूबर के मध्य अहमदाबाद में किया गया.

•    इस प्रतियोगिता में 12 देशों की टीमों ने भाग लिया.

•    सभी मैच अहमदाबाद में नवनिर्मित स्टेडियम एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में आयोजित किये गये.

•    प्रतियोगिता का प्रतीक चिन्ह एक शेर की कलाकृति था जिसे 14 सितंबर 2016 को युवा एवं खेल मंत्री विजय गोयल द्वारा जारी किया गया.

0 comments:

Post a Comment