ध्रुबज्योति बोराह लिखित द स्लीपवॉकर्स ड्रीम का लोकार्पण-(21-OCT-2016) C.A

| Friday, October 21, 2016
The Sleepwalkers Dreamद स्लीपवॉकर्स ड्रीम: ध्रुबज्योति बोराह

ध्रुबज्योति बोराह द्वारा लिखित पुस्तक द स्लीपवॉकर्स ड्रीम का हाल ही में लोकार्पण हुआ. बोराह असम साहित्य सभा के अध्यक्ष हैं, उन्होंने इस पुस्तक में उग्रवादियों द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई तथा उनके अंधेरे भविष्य के बारे में लिखा है.

स्लीपवॉकर्स ड्रीम में दिखाया गया है कि जून, रॉन एवं अन्य लड़ाके सेना के हमले के बाद भूटान में छिपे हुए हैं. वे अपने समूह के मुखिया के साथ हैं जो इस समय घायल अवस्था में असम बॉर्डर तक जा पाने की स्थिति में नहीं है.

पुस्तक के माध्यम से लेखक ने इन उग्रवादियों द्वारा जारी इस संघर्ष की दास्तान को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया है. पुस्तक में दिखाया गया है कि जून इस सदस्य की एकमात्र महिला है जो अपने गांव में मौजूद अपने परिवार की यादों में खो जाती है.

रॉन एक पुरुष लड़ाका है जो अपने बचपन के दिनों की यादों में खोया है तथा उन दिनों को याद करते हुए भावुक हो जाता है.

0 comments:

Post a Comment