पार्टी का गठन करते हुए इरोम शर्मिला ने कहा कि वे चुनावों में इसलिए उतर रही हैं ताकि वे देश में हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठा सकें. गौरतलब है कि इरोम ने कुछ समय पहले ही 16 वर्ष पुरानी भूख हड़ताल को समाप्त किया था.
शर्मिला ने यह घोषणा की कि उनकी पार्टी वर्ष 2017 में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
इरोम दो सीटों थौबल एवं खुरई से चुनाव लड़ेंगी. थौबल उनका अपना निर्वाचन क्षेत्र है जबकि खुरई काक प्रतिनिधित्व मुख्यमंत्री ओकराम आईबोबी सिंह करते हैं.
पीपल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस (प्रजा)
• इरोम शर्मिला पीपल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस (प्रजा) की सहायक संचालक होंगी.
• अकादमीशियन इरेंद्रो लीचोंबाम पार्टी के मुख्य संचालक होंगे.
• पार्टी में विभिन्न कार्यकर्ता एवं उद्यमी शामिल होंगे.
पार्टी के गठन की घोषणा उसी दिन (18 अक्टूबर) हुई जिस दिन 1948 में मणिपुर विधानसभा का पहला सत्र आयोजित हुआ था.
पृष्ठभूमि
इरोम चानू शर्मिला ने 9 अगस्त 2016 को राजनीति में आने का निर्णय लिया. इसी दिन उन्होंने 16 वर्ष से चली आ रही भूख हड़ताल भी समाप्त की. वे मांग कर रही थीं कि राज्य से सुरक्षा बलों को हटाया जाये.
इससे पूर्व 5 अक्टूबर को इम्फाल कोर्ट ने उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 309 (आत्महत्या की कोशिश) के तहत बरी कर दिया था
• इरोम शर्मिला पीपल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस (प्रजा) की सहायक संचालक होंगी.
• अकादमीशियन इरेंद्रो लीचोंबाम पार्टी के मुख्य संचालक होंगे.
• पार्टी में विभिन्न कार्यकर्ता एवं उद्यमी शामिल होंगे.
पार्टी के गठन की घोषणा उसी दिन (18 अक्टूबर) हुई जिस दिन 1948 में मणिपुर विधानसभा का पहला सत्र आयोजित हुआ था.
पृष्ठभूमि
इरोम चानू शर्मिला ने 9 अगस्त 2016 को राजनीति में आने का निर्णय लिया. इसी दिन उन्होंने 16 वर्ष से चली आ रही भूख हड़ताल भी समाप्त की. वे मांग कर रही थीं कि राज्य से सुरक्षा बलों को हटाया जाये.
इससे पूर्व 5 अक्टूबर को इम्फाल कोर्ट ने उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 309 (आत्महत्या की कोशिश) के तहत बरी कर दिया था
0 comments:
Post a Comment