उन्होंने टेक्सास सर्किट में लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है. पिछले पांच साल में उन्होंने यहां चौथा खिताब अपने नाम करने में सफल रहे.
हैमिल्टन को इस जीत के साथ ही ड्राइवर्स लीडरबोर्ड में सात अंकों का फायदा हुआ. हालांकि रोसबर्ग अब भी शीर्ष पर बरकरार हैं.
यह हैमिल्टन के करियर की 50वीं जीत है,एलेन प्रोस्ट ने 51 रेस जीती थीं और माइकल शूमाकर ने 91 रेस अपने नाम की हैं.
फॉर्मूला-1 रेस में स्थान:
• जर्मनी के निको रोसबर्ग दूसरे स्थान पर रहे.
• रेड बुल के ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर डेनियल रिकार्डो तीसरे स्थान पर रहे.
• फेरारी के सेबेस्टियन वीटल चौथे स्थान पर रहे.
• स्पेन के फर्नांडो अलोंसो को पांचवां स्थान हासिल हुआ.
• टोरो रोसो के कार्लोस सेंज छठे स्थान पर रहे.
• विलियम्स के फेलिप मासा सातवें स्थान पर रहे.
लुइस हैमिल्टन के बारे में:
• लुईस हैमिल्टन का जन्म 7 जनवरी 1985 को इंग्लैंड में हुआ.
• वे फॉर्मूला वन रेसिंग के ब्रिटिश ड्राइवर हैं.
• वर्तमान में मैकलेरन मर्सिडीज टीम के लिए रेसिंग करते हैं और फार्मुला वन के आज तक के सबसे युवा विश्व चैम्पियन हैं.
• हैमिल्टन ने वर्ष 2001 में ब्रिटिश फॉर्मूला रीनॉल्ट विंटर सीरीज के साथ अपनी कार रेसिंग करियर की शुरूआत की.
• लुइस हैमिल्टन सबसे कम उम्र के F1 विश्व चैंपियन 23 वर्ष और 300 दिन, इससे पहले 24 साल और 58 दिनों के साथ फर्नांडो अलोंसो द्वारा स्थापित था.
0 comments:
Post a Comment