भारतीय फुटबॉल टीम की छह साल में सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग-(25-OCT-2016) C.A

| Tuesday, October 25, 2016
भारतीय फुटबॉल टीम ताजा फीफा रैंकिंग में 11 पायदान की छलांग लगाकर 137वें स्थान पर पहुंच गई. ये पिछले छह साल में उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.
भारत ने मुंबई में सितंबर में अंतरराष्ट्रीय नुमाइशी मैच में 114वीं रैंकिंग वाले पुएर्तो रिको को हराया था जिससे उसे 230 अंक मिले.
भारत की रैंकिंग अगस्त 2010 में 137 थी जो तब से अब तक उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग थी.
फीफा विश्व कप के बारे में:
फीफा विश्व कप फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन  खेल की वैश्विक शासी निकाय के सदस्यों के वरिष्ठ पुरुषों की राष्ट्रीय टीमों द्वारा खेली जाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय संघ फुटबॉल प्रतियोगिता है.
वर्ष 1930 में उद्घाटन टूर्नामेंट के बाद हर चार साल से आयोजित किया जाता है, वर्ष 1942 और 1946 को छोड़कर, जब द्वितीय विश्व युद्ध के कारण से आयोजन नहीं किया जा सका था. 
विश्व कप में विश्व के सबसे व्यापक रूप से देखी जाने वाली मैच हैं.
भारत में फुटबॉल को बेहद सराहा जाता है. देश में क्रिकेट के बाद सबसे अधिक खेले जाने वाला खेल फुटबॉल ही है. भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र की कम्पनियों एवं व्यक्तिगत तौर पर निवेश किया गया है. भारत में 19वीं सदी से फुटबॉल खेला जा रहा है.

0 comments:

Post a Comment