भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत ने डब्ल्यूबीसी एशिया वेल्टरवेट खिताब बरकरार रखा-(19-OCT-2016) C.A

| Wednesday, October 19, 2016

भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत ने 14 अक्टूबर 2016 को आस्ट्रेलिया के बेन काइट को हराकर डब्ल्यूबीसी वेल्टरवेट एशिया खिताब बरकरार रखा.
नीरज गोयत ने 120-110, 119-109, 115-113 से जीत दर्ज की. इस खिताब से नीरज की डब्ल्यूबीसी विश्व रैंकिंग में सुधार आयेगा.
अंडरकार्ड मुकाबलों में राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व कांस्य पदक विजेता अमनदीप सिंह ने पूर्व फेडरेशन कप चैम्पियन सुनील शर्मा को सुपर फीदरवेट वर्ग 59 किलो में हराकर पेशेवर सर्किट पर जीत के साथ आगे बढ़ा.
क्रूसरवेट 91 किलो में कुलदीप सिंह को गीतानंद सिंह ने हराया. नीरज गोयत डब्ल्यूबीसी एशिय वेल्टरवेट के एक वरिष्ठ खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस साल के दौर में एशियन चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया था.
नीरज गोयत ने वर्ष 2015 में फिलीपीन्स के नेल्सन गुल्पे को हराकर खिताब जीता था. प्रोफेशनल सर्किट में नीरज वर्ष 2013 से अब तक विजेता रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 11 मुकाबलों में हिस्सा लिया, जिनमें दो नॉकआउट समेत सात में जीत हासिल की

0 comments:

Post a Comment