पाकिस्तान ने 21 अक्तूबर से भारतीय टीवी तथा रेडियो कंटेंट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया-(21-OCT-2016) C.A

| Friday, October 21, 2016
पाकिस्तान के मीडिया नियामक प्राधिकरण ने 19 अक्टूबर 2016 को घोषणा किया कि 21 अक्टूबर 2016 से भारतीय टेलीविजन और रेडियो कार्यक्रमों पर पूरी तरह प्रतिबंधित लगा दिया जाएगा.
देश में प्रसारित होने वाले सभी भारतीय कार्यक्रमों पर यह प्रतिबंध लागू होगा. प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों का लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा.
पेमरा ने इस महीने स्टार वर्ल्ड और स्टार स्पोर्ट्स जैसे कुछ चैनलों पर भारतीय कार्यक्रम दिखाने की समय सीमा 86 मिनट तय कर दी थी लेकिन इसका उल्लंघन करते हुए एंटरटेनमेंट चैनलों और केबल ऑपरेटरों ने भारतीय फिल्मों और नाटकों का प्रसारण जारी रखा था.
इसने वर्ष 2006 में जनरल परवेज मुशर्रफ के सैन्य शासन के दौरान भारतीय मीडिया को दिए गए एकतरफा प्रसारण अधिकार खत्म करने का फैसला भी किया है.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के चैनलों पर सरकार द्वारा निर्धारित पांच फीसद से ज्यादा विदेशी कार्यक्रमों का प्रसारण हो रहा था. इसे देखते हुए प्राधिकरण ने पहले ही भारतीय कार्यक्रमों में कटौती का फैसला लिया था.

0 comments:

Post a Comment