पुलिस स्मरणोत्सव दिवस मनाया गया-(22-OCT-2016) C.A

| Saturday, October 22, 2016
पुलिस स्मरणोत्सव दिवस 21 अक्टूबर 2016 को नई दिल्ली में मनाया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह थे.
इस दिवस को उन बहादुर पुलिस शहीदों की याद में मनाया गया जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान जान गवाईं.
समारोह के दौरान मेमोरियल परेड की गई और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलिस को श्रद्धांजलि देने के लिए जल्द ही राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल के गठन की घोषणा की.
पुलिस स्मरणोत्सव दिवस के बारे में:
•    जनवरी 1960 में हुए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के इंस्पेक्टर जनरल के वार्षिक सम्मेलन में यह फैसला किया गया था कि आज से 21 अक्टूबर को पुलिस स्मरणोत्सव दिवस मनाया जाएगा.
•    यह दिवस लद्दाख में मारे गए वीर जवानों और वर्ष में शहीद अन्य पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है.

0 comments:

Post a Comment