बसंत प्रताप सिंह मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव नियुक्त-(28-OCT-2016) C.A

| Friday, October 28, 2016
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी एवं गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह को मध्यप्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट मीटिंग में बसंत प्रताप सिंह के नाम पर सहमति व्यक्त की.
राज्य सरकार ने बसंत प्रताप सिंह को अपर मुख्य सचिव गृह के वर्तमान दायित्व के साथ-साथ पदेन विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) मुख्य सचिव कार्यालय, घोषित करने संबंधी आदेश जारी किया है.
बसंत प्रताप सिंह के बारे में-
  • बसंत प्रताप सिंह मौजूदा मुख्य सचिव एंटोनी डिसा का स्थान लेंगे.
  • एंटोनी डिसा 31 अक्टूबर को सेवानिवृत हो रहे हैं.
  • 1984 बैच के आईएएस अधिकारी बसंत प्रताप सिंह ने मध्यप्रदेश में अनेक महत्वपूर्ण दायित्व संभाले हैं.
  • वर्तमान में बीपी. सिंह गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं.
  • बीपी सिंह 1 नवम्बर 2016 से मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण करेंगे.
  • बीपी सिंह का कार्यकाल जुलाई 2018 तक रहेगा.
  • बीपी सिंह इंदौर कमिश्नर भी रह चुके हैं.

0 comments:

Post a Comment