वाईस एडमिरल एस वी भोकारे ने भारतीय नौसेना अकादमी कमांडेंट का पद ग्रहण किया-(21-OCT-2016) C.A

| Friday, October 21, 2016
वाईस एडमिरल एसवी भोकारे ने 20 अक्टूबर 2016 को केरल स्थित भारतीय नौसेना में अकादमी कमांडेंट का पद ग्रहण किया.  

इससे भोकारे पनडुब्बी समूह से भारतीय नौसेना अकादमी में आने वाले पहले अधिकारी बन गये. 

एडमिरल भोकारे

•    वाईस एडमिरल भोकारे नेविगेशन एवं डायरेक्शन के विशेषज्ञ हैं.

•    उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी, तमिलनाडु से स्नातक डिग्री प्राप्त की.

•    उन्होंने आर्मी वॉर कॉलेज, महू से उच्च कमांड कोर्स किया.

•    उन्होंने ऑस्ट्रलियन डिफेन्स कॉलेज, केनबरा से डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की. 

•    उन्होंने अपने 32 वर्ष के करियर में 3 फ्रंटलाइन पनडुब्बियों, आईएनएस सिंधुघोष, आईएनएस सिन्धुध्वज एवं आईएनएस सिंधुशास्त्र का नेतृत्व किया. 
भारतीय नौसेना अकादमी

•    भारतीय नौसेना अकादमी का ऑफिस एज़िमाला, केरल में स्थित है. 

•    यह माउंट दिल्ली एवं कव्याई बैकवाटर्स के मध्य स्थित है.

•    इसका समुद्री किनारा अरब सागर से 7 किलोमीटर क्षेत्र में फैला है.

•    यहां भारतीय नौसेना तथा भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किये गये अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है.

•    यह एशिया की सबसे बड़ी नौसेनिक अकादमी है.

•    इसकी स्थापना मई 1969 में हुई थी जबकि एज़िमाला कैंपस का उद्घाटन 8 जनवरी 2009 को हुआ था.

0 comments:

Post a Comment