विमानवाहक पोत की सेवानिवृति के समय चीफ ऑफ स्टाफ रियर एडमिरल नदकर्णी के नेतृत्व में नौसेना अधिकारियों ने कोचिन पोर्ट ट्रस्ट के एर्नाकुलम व्हार्फ में आईएनएस विराट को विदाई दी.
इसे ब्रिटिश सरकार की सहायता से तैयार किया गया था तथा यह पिछले पांच दशकों से देश की सेवा कर रहा था.
आईएनएस विराट
• इसे भारतीय नौसेना में वर्ष 1987 में शामिल किया गया था.
• इसका वजन 24 हजार टन है तथा इसकी लम्बाई 743 फुट है एवं चौड़ाई 160 फुट है.
• इसकी गति 52 किलोमीटर प्रति घंटा थी.
• आईएनएस विराट ने ब्रिटिश रॉयल नेवी में 29 वर्ष तथा भारतीय नौसेना में 27 वर्ष तक अपनी सेवा दी.
• उस समय इस पोत पर सी-हैरियर लड़ाकू विमान तैनात किये जाते थे.
• विश्व में सबसे अधिक समय तक सेवा में रहने के कारण इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में भी दर्ज किया गया
• इसे भारतीय नौसेना में वर्ष 1987 में शामिल किया गया था.
• इसका वजन 24 हजार टन है तथा इसकी लम्बाई 743 फुट है एवं चौड़ाई 160 फुट है.
• इसकी गति 52 किलोमीटर प्रति घंटा थी.
• आईएनएस विराट ने ब्रिटिश रॉयल नेवी में 29 वर्ष तथा भारतीय नौसेना में 27 वर्ष तक अपनी सेवा दी.
• उस समय इस पोत पर सी-हैरियर लड़ाकू विमान तैनात किये जाते थे.
• विश्व में सबसे अधिक समय तक सेवा में रहने के कारण इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में भी दर्ज किया गया
0 comments:
Post a Comment