अंतरिक्षीय जीवन पर भारत की पहली ‘एस्ट्रोबायोलॉजी कॉन्फ्रेंस’ का मुंबई में आयोजन-(27-OCT-2016) C.A

| Thursday, October 27, 2016
अंतरिक्षीय जीवन पर भारत की पहली ‘एस्ट्रोबायोलॉजी कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन मुंबई में किया गया. कॉन्फ्रेंस मुंबई स्थित इंडियन एस्ट्रोबायोलॉजी रिसर्च सेंटर पर आयोजित की गयी.
एस्ट्रोबायोलॉजी कॉन्फ्रेंस के बारे में-
  • एस्ट्रोबायोलॉजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन संयुक्त राष्ट्र से जुड़े आईएआरसी केंद्र ने नेहरू विज्ञान केंद्र के साथ मिलकर किया.
  • यह भारत में आयोजित पहली एस्ट्रोबायोलॉजी कॉन्फ्रेंस है.
  • कॉन्फ्रेंस का विषय अंतरिक्षीय जीवन सम्मेलन- ‘‘लाइफ इन स्पेस’’ है.
  • एस्ट्रोबायोलॉजी ब्रह्मांड में जीवन की उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन है.
  • यह अन्य स्थानों पर किसी भी तरह के जीवन या धरती से परे की बुद्धिमत्ता की खोज को भी समाहित करती है.
  • आईएआरसी के प्रमुख, वैज्ञानिक पुष्कर गणेश वैद्य के अनुसार एस्ट्रोबायोलॉजी के इस पहले सम्मेलन को समुचित प्रतिक्रिया मिली. सम्मेलन में देशभर से आए छात्रों ने भाग लिया.
  • 23 अक्तूबर 2016 को आयोजित इस सम्मेलन शुभारम्भ अंतरिक्ष विज्ञानी प्रोफेसर जयंत नारलीकर ने किया.
  • उन्होंने अंतरिक्ष में सूक्ष्मजीवन के लिए चल रही खोज के बारे में जानकारी दी.
  • धरती की सतह से 40 किलोमीटर उपर से प्राप्त कार्बनिक पदार्थ के विश्लेषण के लिए नियोजित भविष्य के परीक्षणों पर भी चर्चा की.
  • धरती से परे के जीवन की खोज पर ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय से आए प्रोफेसर चंद्र विक्रमासिंघे ने भी अपने अनुभव साझा किए.
  • उन्हें इस विषय पर चार दशक से भी अधिक समय का अनुभव है.
  • इन चार दशक में उन्होंने पैन्सपर्मिया के परीक्षण पर विशेष काम किया है.

0 comments:

Post a Comment