ब्राजील और भारत ने चार समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए-(19-OCT-2016) C.A

| Wednesday, October 19, 2016
ब्राजील और भारत ने चार समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए हैं. इनमे निवेश सहयोग और सुविधा, मवेशी, आनुवांशिकी, औषधि और खेती के क्षेत्रों में सहयोग से सम्बंधित समझौते हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ब्राजील की कंपनियों को भारत में निवेश हेतु आमंत्रित किया. ब्राजील के राष्‍ट्रपति मिशेल तेमर गोवा में आयोजित सम्मलेन में भाग लेने आए. ब्राजील लेटिन अमरीका में भारत का सबसे महत्‍वपूर्ण व्‍यापारिक साझीदार है.
समझौते के बारे में-
  • दोनों देश महत्‍वपूर्ण साझीदारी मजबूत करने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमत हैं.
  • दोनों देश आपसी निवेश समझौते को भी अंतिम रूप देने हेतु सहमत हैं.
  • दोनों देशों ने मादक पदार्थों के नियमन, कृषि अनुसंधान और साइबर सुरक्षा जैसे नये क्षेत्रों में सहयोग में प्रगति की है.
  • भारत और ब्राजील, लोकतंत्र और कानून के शासन के समान मूल्‍यों में विश्‍वास रखते हैं.
  • दोनों देशों में विकास, शांति और संपन्‍नता की आकांक्षा है.

0 comments:

Post a Comment