चीन व बांग्लादेश ने 26 समझौतों पर हस्ताक्षर किए-(17-OCT-2016) C.A

| Monday, October 17, 2016
बांग्लादेश और चीन के मध्य उच्च स्तरीय वार्ता के बाद दोंनों देशों ने बुनियादी ढांचे से जुड़े रिण एवं निवेश के सम्बन्ध में समझौते किए. जिसके तहत बिजली, सड़क और रेल संपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 26 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. जिनमें 15 सहमति ज्ञापन और 11 ऋण एवं रूपरेखा समझौते शामिल हैं.
  • वार्ता चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिग और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के मध्य हुई.
  • दोनों देशों के नेताओं ने एक साथ छह परियोजनाओं की शुरूआत की.
  • चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिग पिछले 30 साल में यहां आने वाले पहले चीनी राष्ट्राध्यक्ष हैं. बांग्लादेश ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिग का भव्य स्वागत.
  • एयर चाइना के एक विशेष विमान से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिग के यहां उतरने पर उन्हें 21 तोपों से सलामी दी गई.
  • हवाईअड्डे पर उनके उतरने पर सेना, नौसेना और वायुसेना की टुकड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
चीन के अनुसार चीन-बांग्लादेश के संबंधों को व्यापक सहयोग की ज्यादा करीबी साझेदारी से सामरिक सहयोग की साझेदारी तक ले जाने और उच्च स्तरीय आदान प्रदान एवं रणनीतिक संवाद बढ़ाने पर सहमत हुए ताकि हमारे द्विपक्षीय संबंध और ऊंचे स्तर पर आगे बढ़ते रहें.

बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना के अनुसार बांग्लादेश और चीन के बीच काफी करीबी व्यापक सहयोग है. लेकिन इस सहयोग को बढ़ाकर सामरिक संबंधों के स्तर पर ले जाया गया.  हसीना ने अपने बयान में दोहराया कि बांग्लादेश ‘एक चीन की नीति’ सहित चीन के सभी प्रमुख मुद्दों पर उसका समर्थन करता है.

0 comments:

Post a Comment