करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 27 अक्टूबर 2016

| Friday, October 28, 2016
http://iastyyari.blogspot.in/ पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
•    प्रधानमंत्री ने जिस शहर में 5,000 करोड़ रुपये विकास योजनाओं में निवेश करने की घोषणा की: वाराणसी
•    फ्लिपकार्ट के जिस चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने अपने पद से इस्तीफा दिया: संजय बावेजा
•    हाल ही में जिस देश के रेनाटो सांचेज को वर्ष 2016 यूरोपीय गोल्डन ब्वॉय पुरस्कार से सम्मानित किया गया: पुर्तगाल
•    वर्ल्ड इकनोमिक फोरम द्वारा जारी ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2016 में भारत का यह स्थान रहा: 87वें
•    हाल ही में ब्राजील के जिस दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी का निधन हो गया: कार्लोस अल्बर्टो
•    उच्च न्यायालय ने अक्टूबर 2016 में जिस राज्य में वाइटनर की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया: उत्तराखंड
•    वन रैंक वन पेंशन योजना पर गठित एक सदस्यीय न्यायिक समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी. समिति ने यह रिपोर्ट जिसको दी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
•    प्रसिद्ध कश्मीरी राज बेगम का हाल ही में निधन हो गया. वे मुख्य रूप से जिस पेशा से जुड़ी हुई थी: गायिका
•    प्रवर्तन निदेशालय का निदेशक जिसे अक्टूबर 2016 में नियुक्त किया गया: कर्नल सिंह
•    भारत और जिस देश ने दोहरा कराधान निषेध संधि सहित तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किया: न्यूजीलैंड
•    अंतरिक्षीय जीवन पर भारत की पहली एस्ट्रोबायोलॉजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन भारत के जिस शहर में आयोजित किया गया: मुंबई
•    दोपहिया बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकार्प ने जिस कंपनी के साथ 30 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण हेतु सहमति व्यक्त की: एथर एनर्जी
•    भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के जिस अधिकारी को मध्यप्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया: बसंत प्रताप सिंह 
•    सऊदी अरब के विशेष सैन्य बलों ने जिस देश के साथ आतंकवाद विरोधी पहला संयुक्त सैनिक अभ्यास किया: चीन
•    जापान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया जिस देश पर उसके परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रमों को बंद करने हेतु दबाव बनाने के लिए सहमत हुए: उत्तर कोरिया

0 comments:

Post a Comment