पंजाब ने राष्ट्रीय एनसीसी खेल जीते-(28-OCT-2016) C.A

| Friday, October 28, 2016
पंजाब निदेशालय ने 27 अक्टूबर 2016 को राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प (एनसीसी) खेलों का ख़िताब जीता. राज्य रक्षा मंत्री सुभाष भामरे ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये. खेलों का समापन दिल्ली कैंट में आयोजित किया गया.

एनसीसी खेलों का उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों कोप प्रोत्साहन प्रदान करना तथा उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्लेटफार्म प्रदान करना है. इससे एनसीसी में मौजूद प्रतिभावान खिलाड़ियों को पहचानने में भी सहायता मिलती है.

मुख्य बिंदु

•    समापन समारोह में वाइब्रेंट इंडिया थीम पर एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया तथा प्रस्तुतियां दीं.

•    सारंग हेलिकॉप्टर एरोबैटिक टीम द्वारा भी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया.

•    इस दौरान कार्यक्रम में भाग ले रहे खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट भी किया गया.

•    एनसीसी के देश भर से 17 निदेशालयों के कैडेट्स ने इस दौरान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

0 comments:

Post a Comment