पश्चिम बंगाल सरकार ने मोनोरेल आरंभ करने का निर्णय लिया-(01-OCT-2016) C.A

| Saturday, October 1, 2016
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता में 24 परगना दक्षिण स्थित बज बज से रूबी कन्नेक्टर तक मोनोरेल आरंभ किये जाने की घोषणा की. इस संबंध में 29 सितंबर 2016 को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा घोषणा की गयी.

चौदह किलोमीटर लम्बे इस मोनोरेल रूट को बज बज से रूबी तक चलाया जायेगा जिसमें तरताला, न्यू अलीपुर, प्रिंस अनवर शाह रोड शामिल होंगे. इस परियोजना पर 4216 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस नयी सेवा यात्रियों को न्यू गरिया तथा कोलकाता एयरपोर्ट के मध्य प्रस्तावित मेट्रो रेल नेटवर्क से भी जोड़ेगी.

मोनोरेल परियोजना के लिए राज्य परिवहन विभाग, बर्न स्टैण्डर्ड कंपनी लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेगा. बर्न स्टैण्डर्ड कंपनी लिमिटेड इस परियोजना के लिए वित्तीय सहायता देगी जबकि राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी.

मुख्यमंत्री के अनुसार इस संबंध में किए जाने वाले भूमि अधिग्रहण के लिए कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि मोनोरेल के लिए भूमि के छोटे भूखंड पर ही पिलर बनाकर इसे चलाया जा सकता है.

राज्य में अन्य गतिविधियां
I.    आसनसोल-दुर्गापुर के मध्य सीएनजी वाहन

पश्चिम बंगाल पर्यावरण विभाग ने एक नयी पहल की शुरुआत करते हुए आसनसोल तथा दुर्गापुर के मध्य सीएनजी वाहनों को चलाये जाने का निर्णय लिया. औद्योगिक क्षेत्रों में पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित वाहनों को चलाये जाने की घोषणा की गयी. सार्वजनिक यातायात प्रणाली को विभिन्न चरणों में बदला जाएगा. पहले चरण में राज्य परिवहन निगम की 500 बसों को सीएनजी में परिवर्तित किया जायेगा.

II.    दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन कॉरपोरेशन (एसबीएसटीसी) 

दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन कॉरपोरेशन ने इन बसों के अतिरिक्त 2000 सीएनजी ऑटोरिक्शा चलाने का भी निर्णय लिया. राज्य पर्यावरण विभाग ने परिवहन विभाग को इस संदर्भ में 5 करोड़ रुपये दिए हैं.   

III.    हुगली खुले में शौच-मुक्त क्षेत्र घोषित

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हुगली को राज्य में खुले में शौच मुक्त क्षेत्र घोषित किया. उत्तर 24 परगना को भी कुछ समय पूर्व खुले में शौच मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया था. इसके अतिरिक्त नाडिया 30 अप्रैल 2015 में देश का पहला खुले में शौच मुक्त जिला घोषित किया गया. राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने मार्च 2019 तक राज्य को खुले में शौच मुक्त घोषित करने का संकल्प लिया. पश्चिम बंगाल में प्रत्येक वर्ष 30 अप्रैल को निर्मल बांग्ला दिवस मनाया जाता है.

0 comments:

Post a Comment