मिलान सिटी ने दलाई लामा को मानद नागरिकता प्रदान की-(22-OCT-2016) C.A

| Saturday, October 22, 2016

इटली स्थित मिलान सिटी काउंसिल ने 20 अक्टूबर 2016 को दलाई लामा को मानद नागरिकता प्रदान की. चीन ने दलाई लामा को दिए गये इस सम्मान का विरोध जताया.

मिलान की काउंसिल के चेयरमैन लम्बेरतो बेर्तोले ने मिलान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दलाई लामा को मानद नागरिकता प्रदान की.
दलाई लामा
•    दलाई लामा तिब्बती बौद्ध धर्म के वर्तमान धर्मगुरु हैं.

•    चीन द्वारा तिब्बत पर आक्रमण के बाद उन्हें ही राजनैतिक सत्ता संभालने का आग्रह किया गया.

•    1987 में दलाई लामा ने तिब्बत की खराब होती स्थिति का शांतिपूर्ण हल तलाशने की दिशा में पहला कदम उठाते हुए पांच सूत्रीय शांति योजना प्रस्तुत की.

•    उन्हें 22 फरवरी 1940 में अधिकारिक रूप से पद ग्रहण कराया गया.

•    उन्होंने 15 वर्ष की आयु में 1950 से अपना दायित्व संभालना आरंभ किया.

•    1959 में तिब्बत संघर्ष के समय दलाई लामा ने भारत में शरण प्राप्त की.

•    चौदहवें दलाई लामा को वर्ष 1989 में नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

0 comments:

Post a Comment