अंडमान निकोबार में 50 मेगावाट की सौर परियोजना हेतु एनटीपीसी के साथ समझौता-(25-OCT-2016) C.A

| Tuesday, October 25, 2016
सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी एनटीपीसी अंडमान निकोबार में पोर्ट ब्लेयर में बैटरी भंडारण क्षमता के साथ कुल 50 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाएं स्थापित करेगी.
  • परियोजनाएं अंडमान निकोबार में पोर्ट ब्लेयर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित की जाएंगी.
  • परियोजनाओं का उद्देश्य पर्यावरण संबंधी प्रतिबद्धता के तहत बैटरी उर्जा भंडारण प्रणाली स्थापित करना है.
  • परियोजनाओं के बारे में एनटीपीसी, अंडमान निकोबार प्रशासन तथा नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय के बीच 20 अक्तूबर 2016 को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये.
एनटीपीसी के बारे में-
  • एनटीपीसी भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी ऊर्जा आधारित कम्पनी है. जो मुम्बई स्टॉक विनिमय (Bombay Stock Exchange) में पंजीकृत है.
  • एनटीपीसी का मुख्य काम ताप विद्युत संयंत्रों का प्रौद्योगिकी, निर्माण एवं संचालन है.
  • यह भारत एवं विदेश की विद्युत उत्पादक कम्पनियों को तकनीकी सलाह भी देती है.
  • एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता 47,228 मेगावाट पहुंच गयी है जिसमें 800 मेगावाट पनबिजली तथा 360 मेगावाट सौर उर्जा है.
  • वर्तमान में इसमे भारत सरकार का हिस्सा 89.5% है.
  • इसकी स्थापना 07 नवम्बर 1975 को की गयी.

0 comments:

Post a Comment