वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने सीआईपीएएम लोगो का लोकार्पण किया-(21-OCT-2016) C.A

| Friday, October 21, 2016
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने 19 अक्टूबर 2016 को आईपीआर संवर्धन और प्रबंधन सेल (सीआईपीएएम) के लोगो का लोकार्पण किया.
यह एक महत्वाकांक्षी कार्य है जिसके अंतर्गत भारत की बौद्धिक संपदा से संबंधित गतिविधियों को रास्ते पर लाने की जरूरत है.
इससे संबंधित मुख्य तथ्य:
यह लोगो की अवधारणा राष्ट्रीय आईपीआर नीति के नारे "रचनात्मक भारत, अभिनव भारत" को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. जबकि लोगो "आईपीआर संवर्धन और प्रबंधन सेल" के लिए है जिसमें "आई" और "पी" का इस्तेमाल "बौद्धिक संपदा" के अक्षरों को दर्शाने के लिए किया गया है.
आईपीआर संवर्धन और प्रबंधन सेल (सीआईपीएएम) डीआईपीपी के तहत आने वाला एक पेशेवर संगठन है जिसका गठन मई 2016 में सरकार द्वारा अनुमोदित राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार नीति को लागू करने के उद्देश्य से "रचनात्मक भारत, अभिनव भारत" के नारे के साथ किया गया है.
सीआईपीएए सरकार के मंत्रालयों / विभागों और अन्य हितधारकों के साथ सहयोग करते हुए देश में आईपीआर के बारे में जनता में जागरूकता पैदा करने, सरलीकरण के माध्यम से आईपीआर दाखिल करने को बढ़ावा देने, अन्वेषकों को अपने आईपी परिसंपत्तियों का व्यवसायीकरण करने और राष्ट्रीय आईपीआर नीति के कार्यान्वयन में समन्वय की दिशा में काम कर रहा है.

0 comments:

Post a Comment