अभिजीत ने लगातार दूसरा हुगेवीन शतरंज खिताब जीता-(27-OCT-2016) C.A

| Thursday, October 27, 2016
शतरंज खिलाड़ी अभिजीत गुप्ता ने हुगेवीन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में हुगेवीन शतरंज खिताब जीता. उन्होंने यह ख़िताब लगातार दूसरी बार जीता है. लगातार दूसरी बार इस खिताब को जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए.

अभिजीत गुप्ता के बारे में-
  • अभिजीत गुप्ता ग्रैंडमास्टर और राष्ट्रमंडल विजेता भी हैं.
  • शतरंज चैंपियन अभिजीत गुप्ता ने अपनी शीर्ष वरीयता के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए 9 में से 7.5 अंक स्कोर किए.
  • उन्होंने दूसरे स्थान पर काबिज ग्रैंडमास्टर संदीपन चंदा पर एकल बढ़त बनाई.
  • पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का ही दबदबा रहा.
  • ग्रैंडमास्टर एमआर ललित बाबू ने तीसरा और ग्रैंडमास्टर एम श्याम सुंदर ने चौथा स्थान हासिल किया.
  • युवा भारतीय खिलाड़ियों में राकेश कुमार जेना और दुष्यंत वर्मा ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया.
  • अभिजीत ने लगातार चार जीत अपने नाम की, फिर ललित बाबू से ड्रॉ खेला.
  • छठे दौर में अभिजीत ने माइकल डि जोंग पर जीत दर्ज की.
  • सातवीं बाजी में उन्होंने भारत के ही एस नितिन को पराजित कर दिया.
  • अंतिम बाजी में अभिजीत ने लुकास वान फोरीस्ट से ड्रॉ खेला.

0 comments:

Post a Comment