ब्राजील ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में हराकर ब्रिक्स अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया. ब्राजील ने पहले ब्रिक्स अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराया.
नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ब्राजील ने छोटे और तेज पासों के द्वारा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा बनाए रखा.
ब्राजील फुटबॉल टीम की ओर से पाउलो हेनरिक सामपायो फिल्हो, विनिक्यूइस जोस पैक्सो डि ओलिविएरा जूनियर, विक्टर गेब्रियल माउरा डि ओलिविएरा और एलन डिसूजा गुइमारेज ने गोल किए.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से केवल एक गोल एसमिसो बोफेला ने किया.
वहीं, तीसरे स्थान के मुकाबले में रूस ने पिछडऩे के बावजूद चीन को 2-1 से शिकस्त दी. ज्यादातर समय तक चीन ने रक्षात्मक खेल दिखाया, लेकिन ताओ किआंगलांग ने 34वें मिनट में उसे पेनाल्टी के जरिये बढ़त दिलाई.
भारत पांच देशों के इस टूर्नामेंट में पांचवें और अंतिम स्थान पर रहा.
0 comments:
Post a Comment