बर्ड फ्लू पर निगरानी हेतु केन्द्र सरकार ने मुनियालप्पा समिति का गठन किया-(28-OCT-2016) C.A

| Friday, October 28, 2016
एविएनइन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) पर निगरानी हेतु केन्द्र सरकार ने मुनियप्पा समिति का गठन किया है. समिति का गठन पशुपालन विभाग, डेरी और मत्स्य पालन विभाग के संयुक्त आयुक्त की अध्यक्षता में किया गया.

समिति के बारे में-
  • समिति में स्वास्थ्य, पर्यावरण और वन मंत्रालय, कृषि अनुसंधान विभाग और दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि शामिल हैं.
  • समिति राज्य सरकार को बर्ड फ्लू का संक्रमण रोकने में मदद भी करेगी.
  • केन्द्र सरकार ने बर्ड फ्लू (एच5एन8) से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है.
  • केन्द्र सरकार ने पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य पालन विभाग (डीएडीएफ) में नियंत्रण कक्ष भी बनाया है. नियंत्रण कक्ष से टेलीफोन नंबर 011-23384190 और 09448324121 पर संपर्क किया जा सकता है.
  • संयुक्त आयुक्त डॉक्टर मुनियालप्पा को समिति का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया. वह 24 घंटे संपर्क हेतु उपलब्ध रहेंगे.
  • पशु रोग पर राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा प्रयोगशाला (एनआईएचएसएडी), विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (ओआइई) की दक्षिण एशिया रोग नैदानिक इकाई, चार क्षेत्रीय प्रयोगशलाओं और केन्द्रीय प्रयोगशालाओं ‘आईवीआरआई’ की केन्द्रीय प्रयोग शालाओं को बर्ड फ्लू नमूना जांच हेतु आपात स्थिति में हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
  • राज्यों के पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य पालन विभाग द्वारा चिड़ियाघरों में साफ-सफाई के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए है.
  • मुर्गा मंडियों और मांस बिक्री वाले क्षेत्रों में भी साफ-सफाई के निर्देश दिए गए है.
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एच5एन8 से संक्रमण के मामले कम ही पाए जाते हैं.
बीमारी से बचाव हेतु दिल्ली सरकार ने भी दो दिन पहले एडवाइजरी जारी की. एडवाइजरी में आम जनता को सुरक्षा और बचाव के उपाय सुझाए गए.  
राष्ट्रीय राजधानी में बर्ड फ्लू के कारण 40 से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है. राजधानी में 26 अक्टूबर 2016 को तीन पक्षियों की मौत हो गई. इनमें से दो पक्षियों की मौत शक्ति स्थल स्थित संजय झील में हुई और एक पक्षी (तीतर) की मौत चिड़ियाघर में हुई.
वर्तमान स्थिति-
  • बर्ड फ्लू जांच हेतु दिल्ली सरकार की ओर से उच्च सुरक्षा पशु रोग प्रयोगशाला, भोपाल को भेजे गए 45 नमूनों में से 13 पाजिटिव पाए गए हैं.
  • प्रयोगशाला में केरल, पंजाब और मध्यप्रदेश से भेजे गए नमूनों की भी जांच हुई. ये सभी भी पाजिटिव रहे.

0 comments:

Post a Comment