सऊदी अरब के राजकुमार को फांसी दी गयी-(22-OCT-2016) C.A

| Saturday, October 22, 2016
सऊदी अरब के राजकुमार तुर्की बिन सऊद अल कबीर को अक्टूबर 2016 में राजधानी रियाद में फांसी की सज़ा दी गयी. उन्हें तीन वर्ष पहले एक व्यक्ति आदेल अल-मोहम्मद की हत्या करने के आरोप में यह सज़ा सुनाई गयी. 

प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल कबीर इस वर्ष सज़ा-ए-मौत पाने वाले 134वें व्यक्ति हैं. रिपोर्ट के अनुसार यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें सज़ा किस प्रकार दी गयी लेकिन सऊदी अरब में मृत्युदंड सर कलम करके दिया जाता है.

पीड़ित के परिवार द्वारा मुआवजे के रूप में दी जा रही रकम लेने से मना कर दिया जिससे उन्हें मृत्युदंड देना पड़ा. सऊदी अरब के नियमों के अनुसार यदि पीड़ित परिवार ब्लड मनी (हत्या की एवज में मुआवजा राशि) लेने से मना कर दे तो मृत्युदंड निश्चित है.

इससे पूर्व शाही परिवार में 1975 में शाह फ़ैसल की हत्या करने वाले शाही परिवार के सदस्य फ़ैसल बिन मुसैद अल सऊद को भी मृत्युदंड दिया गया था.

0 comments:

Post a Comment