ब्रिक्स देशों ने स्वतंत्र क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्थापित करने हेतु सहमति व्यक्त की-(19-OCT-2016) C.A

| Wednesday, October 19, 2016
गोवा में आयोजित ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में पांच देशों के समूह ब्रिक्स ने स्वतंत्र क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (बाजार उन्मुख सिद्धांतों पर आधारित एक स्वतंत्र साख एजेंसी) स्थापित करने हेतु सहमति व्यक्त की. इससे वैश्विक स्तर पर कामकाज का ढांचा मजबूत हो सकेगा.
भारतीय निर्यात आयात बैंक ने भी ब्रिक्स देशों हेतु स्वतंत्र रेटिंग एजेंसी की आवश्यकता व्यक्त की थी. आठवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद दिए गए संयुक्त बयान के अनुसार वैश्विक स्तर पर कामकाज के ढांचे को और अधिक मजबूत करने हेतु विशेषज्ञों द्वारा बाजार उन्मुख सिद्धांतों पर आधारित एक स्वतंत्र ब्रिक्स रेटिंग एजेंसी स्थापित करने की संभावना का स्वागत सभी देशों ने स्वागत किया.
  • वैश्विक वित्तीय व्यवस्था में बदलाव ब्रिक्स देशों हेतु महत्वपूर्ण है.
  • इससे ब्रिक्स संस्था का निष्पक्षता और समानता के महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित निर्माण होगा.
  • ब्रिक्स सदस्य देश अपने वित्त पोषण की जरूरतों को पूरा करने हेतु पहले ही नव विकास बैंक स्थापित कर चुके हैं.
  • यह बैंक पिछले साल परिचालन में आया.

0 comments:

Post a Comment