iastyyari.blogspot.in पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• जिन दो देशों के मध्य उच्च स्तर की वार्ता के बाद 26 समझौतों पर हस्ताक्षर किए- चीन व बांग्लादेश
• भारत में चाइनीज प्रोडक्ट्स की मांग में जितनी कमी आई है- 20 प्रतिशत
• जिस देश के राष्ट्रपति ने पिछले 30 वर्षों में ढाका दौरा किया - चीन (शी जिनपिंग)
• साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जितने मैचों में 'क्लीन स्वीप' किया- 5 मैच
• आर कॉम ने टावर कारोबार को जिस कंपनी को बेचेने का फैसला किया- ब्रुकफील्ड
• साहित्य का नोबेल पुरस्कार चीन के जिस लेखक को प्रदान किया गया- मो यान
• बंदरगाहों को रेल से जोड़ने हेतु जो देश मिलकर काम करने को सहमत हुए- भारत व जर्मनी
• अदालत ने बीसीसीआई को जो निर्देश दिए- महाराष्ट्र में सूखा प्रभावित स्थानों पर मैच आयोजन से बचने का
• जिसको झारखंड के मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया- रजत सेठी
• किस प्रदेश ने सब जूनियर वुशु चैम्पियनशिप जीती- मणिपुर
• वह बैंक जिसने ब्लॉकचैन ट्रांजेक्शन करने वाला पहला भारतीय बैंक बना: आईसीआईसीआई बैंक
• हाल ही में जिस मशहूर पोलिश फिल्म निर्देशक का निधन हो गया: आंद्रज़ई वायदा
• वह राज्य जिसमें राष्ट्रीय अंटार्कटिक एवं समुद्री अनुसंधान केंद्र द्वारा अनुसंधान स्टेशन स्थापित किया गया: हिमाचल प्रदेश
• 70 वर्ष तक बतौर राजा अपने देश पर शासन करने वाले भूमिबोल अदुल्यदेज इस देश के शासक थे: थाईलैंड
• इन्हें हाल ही में ऑस्ट्रिया में भारत की राजदूत नियुक्त किया गया: रेनु पाल
• पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री अंतोनियो गुतरेस को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने संयुक्त राष्ट्र का महासचिव नियुक्त किया. वे जिसका स्थान लेंगे: बान की-मून
• पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारतीय कप्तान मुकेश सिंह के साथ जिस पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता: गौरव शर्मा
• वह बैंक जिसने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के साथ टाई-अप नवीनीकृत किया: बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
• तेलंगाना राज्य में अक्टूबर 2016 को जितने नए जिलों का गठन किया गया: 21
• भारत द्वारा अक्टूबर 2016 के दौरान हिमाचल प्रदेश के स्पीति में शुरू किए गए नवीनतम हाई एल्टीट्यूड स्टेशन का जो नाम है: हिमांश
• जलवायु परिवर्तन जोखिमों पर अध्ययन हेतु पेट्रोफेड ने जिसके साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए: टेरी (टीईआरआई)
• समान नागरिक संहिता पर विधि आयोग ने जनता की राय जानने हेतु 16 प्रश्नों की सूची तैयार की है, इसका मुख्य उद्देश्य है:तीन तलाक और बहुविवाह प्रथा पर रोक लगाना
• वर्ष 2016 का साहित्य नोबेल पुरस्कातर जिस अमरीकी लोक गायक व गीतकार को देने की घोषणा की गई: बॉब डिलेन
• पुस्तक द मिनिस्ट्री ऑफ़ अटमोस्ट हैप्पीनेस के लेखक का नाम है: अरुंधती रॉय
• ब्रिक्स सदस्य देशों के बीच व्यापारिक और आर्थिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए एक्सिम बैंक ने इस बैंक के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये: न्यू डेवेलपमेंट बैंक
• भारतीय वायुसेना के चीता और चेतक हेलिकॉप्टरों के स्थान पर रूस के साथ मिलकर इस हेलिकॉप्टर का विकास किया जायेगा:कामोव
• ऑस्ट्रिया में भारत की राजदूत हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया: रेनू पाल
• वह भारतीय निशानेबाज जिसने अक्टूबर 2016 में पिस्टल चैम्पियंस ट्रॉफी जीती: जीतू राय
• जम्मू-कश्मीर का वह स्थान जहां भारतीय सुरक्षा बलों का 56 घंटे तक अतंकवादियों से संघर्ष चलता रहा: पम्पोर
• देश का पहला अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र जिस शहर में खुला: मुम्बई
• भारत और जिस देश ने द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास बेलावन में प्रारंभ किया: इंडोनेशिया
• आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जो भारतीय खिलाड़ी शीर्ष पर है: रविचन्द्रन अश्विन
• प्रसिद्ध अभिनेता सर इयान मैककेलेन को अक्टूबर 2016 में जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया: यूके थिएटर पुरस्कार
• वर्ष 2016 के अंतिम संस्करण में ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी ने इन दो शब्दों को शामिल किया: अइयो, अईया
• पहला ब्रिक्स व्यापार मेला और प्रदर्शनी भारत के जिस शहर में शुरू हुआ: नई दिल्ली
• चंड़ीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की नई एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग बनाने हेतु जिस कम्पनी को आईबीसी उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया: चंड़ीगढ़ इंटरनेशल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीएचआईएएल)
• विश्वभर में 13 अक्टूबर को मनाये गये अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस का विषय था: जागरुकता बढ़ाना, मृत्यु दर में कमी लाना
• उत्तराखंड के प्रसिद्ध लेखक एवं साहित्यविद् का 13 अक्टूबर 2016 को नैनीताल में निधन हो गया, उनका जो नाम है: दयानंद अनंत
• केन्द्र सरकार ने जिस प्रदेश में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) खोलने का निर्णय लिया: जम्मू
• इंटरनेशनल फ़ूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी भुखमरी सूचकांक-2016 में भारत को स्थान प्राप्त हुआ: 97वां
• भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र जिस शहर में स्थापित किया गया: मुंबई
• बायोफर्मासिटिकल प्रतिस्पर्धा और निवेश सर्वेक्षण (बीसीआई) में भारत का स्थान है: 19वां
• पुस्तक 'ओल्ड पाथ विद क्लाउड्स' के लेखक हैं: थिच न्हात हन
• चौथी ब्रिक्स विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार मंत्रीस्तरीय बैठक जिस शहर में संपन्न हुई: जयपुर
• अक्टूबर 2016 को मनाये गये भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर जिस लड़ाकू विमान ने पहली बार उड़ान भरी: तेजस
• दूरदर्शन ने ज्ञान दर्शन चैनल के ट्रांसमिशन हेतु जिस विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये: इग्नू
• जिस खिलाड़ी ने चाइना ओपन पुरुष एकल ख़िताब जीता: एंडी मरे
• भारत में जिस स्थान पर दीमक की नयी प्रजाति ग्लेप्टोटरमेस चिराहरिताए की खोज की गयी: केरल
• सीरिया के अलेप्पो शहर पर किये जा रहे हवाई हमलों को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र में लाये गये प्रस्ताव पर जिस देश ने वीटो किया: रूस
• वर्ष 2016 का एक्लब्या खेल पुरस्कार जिस महिला खिलाड़ी ने जीता: स्रबानी नंदा
• सुप्रीम कोर्ट की जिस बेंच ने यह फैसला सुनाया कि पत्नी द्वारा वृद्ध परिजनों को अलग किये जाने का दबाव बनाये जाने पर पति कानूनी रूप से तलाक ले सकता है: जस्टिस अनिल आर दवे तथा जस्टिस एल नागेश्वर राव
• जिस खिलाड़ी ने बीजिंग में आयोजित चाइना ओपन का महिला एकल ख़िताब जीता: एग्निएज्का रादवांस्का
• जिस खिलाड़ी ने जापान ग्रां प्री फार्मूला-1 रेस जीती: निको रोसबर्ग
• हेइस्नाम कन्हाईलाल का हाल ही में निधन हो गया वे जिस क्षेत्र से संबंध रखते थे: रगमंच
• भारत के जिस राज्य में बतुकामा नामक त्यौहार मनाया जाता है: तेलंगाना
• बायोफर्मासिटिकल प्रतिस्पर्धा और निवेश सर्वेक्षण (बीसीआई) में भारत का स्थान है: 19वां
• पुस्तक 'ओल्ड पाथ विद क्लाउड्स' के लेखक हैं: थिच न्हात हन
• चौथी ब्रिक्स विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार मंत्रीस्तरीय बैठक जिस शहर में संपन्न हुई: जयपुर
• अक्टूबर 2016 को मनाये गये भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर जिस लड़ाकू विमान ने पहली बार उड़ान भरी: तेजस
• दूरदर्शन ने ज्ञान दर्शन चैनल के ट्रांसमिशन हेतु जिस विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये: इग्नू
• जिस खिलाड़ी ने चाइना ओपन पुरुष एकल ख़िताब जीता: एंडी मरे
• भारत में जिस स्थान पर दीमक की नयी प्रजाति ग्लेप्टोटरमेस चिराहरिताए की खोज की गयी: केरल
• सीरिया के अलेप्पो शहर पर किये जा रहे हवाई हमलों को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र में लाये गये प्रस्ताव पर जिस देश ने वीटो किया: रूस
• वर्ष 2016 का एक्लब्या खेल पुरस्कार जिस महिला खिलाड़ी ने जीता: स्रबानी नंदा
• सुप्रीम कोर्ट की जिस बेंच ने यह फैसला सुनाया कि पत्नी द्वारा वृद्ध परिजनों को अलग किये जाने का दबाव बनाये जाने पर पति कानूनी रूप से तलाक ले सकता है: जस्टिस अनिल आर दवे तथा जस्टिस एल नागेश्वर राव
• जिस खिलाड़ी ने बीजिंग में आयोजित चाइना ओपन का महिला एकल ख़िताब जीता: एग्निएज्का रादवांस्का
• जिस खिलाड़ी ने जापान ग्रां प्री फार्मूला-1 रेस जीती: निको रोसबर्ग
• हेइस्नाम कन्हाईलाल का हाल ही में निधन हो गया वे जिस क्षेत्र से संबंध रखते थे: रगमंच
• भारत के जिस राज्य में बतुकामा नामक त्यौहार मनाया जाता है: तेलंगाना
0 comments:
Post a Comment