भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने पीवी सिंधू और श्रीकांत को ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया. बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था. श्रीकांत बैडमिंटन में पुरुष वर्ग के खिलाड़ी हैं.
- वर्ष 2005 में, बैंक ने दायें हाथ के बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था.
- बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक मयंक मेहता के अनुसार शानदार उपलब्धियों के चलते पीवी सिंधू और श्रीकांत का नाम हर घर के लिए परिचित है. दोनों के बोर्ड में समावेश से बैंक बेहद उत्साहित है और भविष्य में मजबूत संबंध और फलदायी गठजोड़ के प्रति आशान्वित है.
- श्रीकांत के अनुसार युवा नवोदित खिलाडिय़ों हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा का उदार समर्थन खेल के क्षेत्र में वैश्विक पटल पर देश के रिकॉर्ड को बेहतर करेगा.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बारे में-
- बड़ौदा के महाराज सयाजीराव गाइकवाड़ तृतीय ने इस बैंक की स्थापना 20 जुलाई 1908 को गुजरात के देशी राज्य बड़ौदा में की.
- इस बैंक का अन्य 13 प्रमुख वाणिज्यिक बैंको के साथ 19 जुलाई, 1969 को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीयकरण कर दिया गया.
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है.
- भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नैश्नल बैंक के बाद यह इस क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है.
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा ऑफ़ बड़ौदा की कुल परिसंपत्ति 1785 अरब रू है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा का 3000 शाखाओं और कार्यालयों का तंत्र है.
- लगभग एक हजार से अधिक एटीएम हैं.
- इसकी बैंकिंग सेवाओं में बैंकिंग उत्पाद और वित्तीय सेवाओं से लेकर कम्पनियों और फुटकर ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करना है.
0 comments:
Post a Comment