iastyyari.blogspot.in पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• वह बैंक जिसने ब्लॉकचैन ट्रांजेक्शन करने वाला पहला भारतीय बैंक बना: आईसीआईसीआई बैंक
• हाल ही में जिस मशहूर पोलिश फिल्म निर्देशक का निधन हो गया: आंद्रज़ई वायदा
• वह राज्य जिसमें राष्ट्रीय अंटार्कटिक एवं समुद्री अनुसंधान केंद्र द्वारा अनुसंधान स्टेशन स्थापित किया गया: हिमाचल प्रदेश
• 70 वर्ष तक बतौर राजा अपने देश पर शासन करने वाले भूमिबोल अदुल्यदेज इस देश के शासक थे: थाईलैंड
• इन्हें हाल ही में ऑस्ट्रिया में भारत की राजदूत नियुक्त किया गया: रेनु पाल
• पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री अंतोनियो गुतरेस को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने संयुक्त राष्ट्र का महासचिव नियुक्त किया. वे जिसका स्थान लेंगे: बान की-मून
• पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारतीय कप्तान मुकेश सिंह के साथ जिस पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता: गौरव शर्मा
• वह बैंक जिसने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के साथ टाई-अप नवीनीकृत किया: बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
• तेलंगाना राज्य में अक्टूबर 2016 को जितने नए जिलों का गठन किया गया: 21
• भारत द्वारा अक्टूबर 2016 के दौरान हिमाचल प्रदेश के स्पीति में शुरू किए गए नवीनतम हाई एल्टीट्यूड स्टेशन का जो नाम है:हिमांश
• जलवायु परिवर्तन जोखिमों पर अध्ययन हेतु पेट्रोफेड ने जिसके साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए: टेरी (टीईआरआई)
• समान नागरिक संहिता पर विधि आयोग ने जनता की राय जानने हेतु 16 प्रश्नों की सूची तैयार की है, इसका मुख्य उद्देश्य है:तीन तलाक और बहुविवाह प्रथा पर रोक लगाना
• वर्ष 2016 का साहित्य नोबेल पुरस्कातर जिस अमरीकी लोक गायक व गीतकार को देने की घोषणा की गई: बॉब डिलेन
• पुस्तक द मिनिस्ट्री ऑफ़ अटमोस्ट हैप्पीनेस के लेखक का नाम है: अरुंधती रॉय
• ब्रिक्स सदस्य देशों के बीच व्यापारिक और आर्थिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए एक्सिम बैंक ने इस बैंक के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये: न्यू डेवेलपमेंट बैंक
0 comments:
Post a Comment