भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई) के भूतपूर्व गवर्नर दुव्वुरी सुब्बाराव द्वारा लिखित पुस्तक हू मूव्ड माई इंटरेस्ट रेट? (Who Moved My Interest Rate?) का लोकार्पण 27 जुलाई 2016 को किया जाएगा.
वर्ष 2008 से 2013 के बीच भारत और विश्व को जिन असाधारण आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा था के वर्णन के माध्यम से सुब्बाराव ने इस किताब में आरबीआई में अपने कार्यकाल के दौरान सामना किए गए दुविधापूर्ण स्थितियों का वर्णन किया है.
यह किताब आरबीआई के रहस्यों को उजागर करने और आम जनता को उनके दैनिक जीवन पर आरबीआई के प्रभावों को बताने के सुब्बाराव के प्रयासों का वृत्तांत है
सुब्बाराव 2008 से 2013 तक आरबीआई के गवर्नर थे और वे विश्व एवं भारत के लिए बेहद अशांत आर्थिक स्थिति के गवाह रहे हैं. उनके द्वारा गवर्नर का पदभार संभालने के एक सप्ताह के भीतर ही वैश्विक आर्थिक मंदी उभर कर सामने आई थी.
दुव्वरी सुब्बाराव के बारे में
• दुव्वरी सुब्बाराव भारतीय अर्थशास्त्री, केंद्रीय बैंकर और सिविल सेवक हैं.
• वे 5 सितंबर 2008 से 4 सितंबर 2013 तक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे. वर्ष 2011 में उनके कार्यकाल में विस्तार किया गया था. वे आरबीआई के 22वें गवर्नर थे.
• वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1972 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं.
0 comments:
Post a Comment