पहलवान नरसिंह यादव डोप टेस्ट में फेल हुए-(27-JUL-2016) C.A

| Wednesday, July 27, 2016
रेसलिंग में भारत से इकलौता कोटा हासिल करने वाले 74 किलो फ्रीस्टाइल पहलवान नरसिंह यादव नाडा द्वारा कराए गए डोप टेस्ट पास करने में नाकाम रहे. राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की. रियो ओलंपिक शुरू होने से 10 दिन पहले उनकी भागीदारी भी खतरे में पड़ गई है. नरसिंह के दो सैम्पल जिनमे बी नमूने भी सम्मिलित है में प्रतिबंधित स्टेरायड के अंश पाए गए हैं.

नाडा ने 5 जुलाई 2016 को सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केन्‍द्र में नरसिंह यादव का डोप टैस्‍ट किया था.

नरसिंह के रूममेट संदीप तुलसी यादव भी डोप टेस्ट पॉजीटिव आया है.

नरसिंह के ओलपिंक जाने पर संशय-
  • नाडा डीजी के अनुसार नरसिंह यादव प्रतिबंधित स्टेरायड के सेवन का दोषी पाया गया.
  • नाडा के पैनल ने इस मसले पर और रिपोर्ट मांगी है.  
  • रियो ओलंपिक के लिए नरसिंह का चयन विवादित हालात में हुआ क्योंकि ओलंपिक दोहरे पदक विजेता सुशील ने 74 किलो वर्ग में दावेदारी की थी.
  • नरसिंह ने चूंकि विश्व चैम्पियनशिप के जरिए कोटा हासिल किया था तो उसे तरजीह दी गई.
नाडा के बारे में-
  • नाडा युवा कार्य और खेल मंत्रालय के तहत स्वायत्त ईकाई है, जो खेलों में डोपिंग की जांच करती है.
  • भारत विश्व डोपिंग निरोधक आचार संहिता को लेकर प्रतिबद्ध है और प्रक्रिया का पालन करता है.
  • सरकार नाडा के दैनंदिनी काम में दखल नहीं देती और डोपिंग से जुड़े मामलों में पूरी पारदर्शिता तथा निष्पक्षता बरतती है.
  • नाडा, वाडा के अंतर्गत काम करती है. वाडा का काम डोपिंग को चेक करना है. इसी मामलों में अंतिम फैसला वडा ही करती है.
  • खिलाड़ी को यहां पर अपनी बात रखने का मौका मिलता है.
नरसिंह के बारे में-
  • नरसिंह ने 2015 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज जीतकर ओलिंपिक कोटा हासिल किया था.
  • नरसिंह यादव का जो रिकॉर्ड है कम से कम 50 नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेल चुका है.
  • इसी कारण उन्हें ओलिंपिक में इंडिविजुअल गेम में लगातार दो मेडल (बीजिंग-2008 में ब्रॉन्ज, लंदन-2012 में सिल्वर मेडल) जीतने वाले पहले इंडियन सुशील कुमार की जगह टीम में शामिल किया गया.
  • अंतिम तारीख 18 थी जो बीत जाने के कारण नरसिंह की जगह किसी दूसरे प्लयेर को रियो ओलिंपिक नहीं भेजा जा सकेगा.
रेसलर संदीप तुलसी यादव भी डोप टेस्ट पॉजीटिव -
  • नरसिंह के रूममेट संदीप तुलसी यादव का भी डोप टेस्ट पॉजीटिव आया है. डियन रेसलर संदीप तुलसी यादव भी डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए हैं.
  • 2013 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडेल जीत चुके संदीप नरसिंह के रूम पार्टनर हैं.
  • 66 किलोग्राम वर्ग में कांस्‍य पदक जीता था.
  • उनके शरीर में भी वही ड्रग्स पाए गए जो नरसिंह के शरीर से मिले.

0 comments:

Post a Comment