नरेंद्र मोदी एवं शेख हसीना ने पेट्रापोल एकीकृत चेक पोस्ट का उद्घाटन किया-(24-JUL-2016) C.A

| Sunday, July 24, 2016
Petrapole Integrated Check Postप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 21 जुलाई 2016 को संयुक्त रूप से पेट्रापोल एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) का उद्घाटन किया.

मोदी एवं हसीना ने यह उद्घाटन विडियो-कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया.

इससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत हो सकेंगे तथा अर्थव्यवस्था में अहम् योगदान मिलेगा.

पेट्रापोल-बेनापोल भारत-बांग्लादेश सीमा पर महत्वपूर्ण सीमा क्षेत्र है क्योंकि भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले कुल व्यापार का 50 प्रतिशत से अधिक यहीं से होकर गुजरता है.
पेट्रापोल चेक पोस्ट

•    भारत-बांग्लादेश की सीमा पर स्थित यह चेक पोस्ट भारत के सीमा क्षेत्र में मौजूद है.

•    यह पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में बॉनगांव के नजदीक स्थित है.

•    यह दक्षिणी बंगाल में मौजूद एकमात्र भूमि बंदरगाह है.

•    इस स्थान से बांग्लादेश के साथ 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर का वार्षिक व्यापार किया जाता है.

•    यहां से प्रतिदिन लगभग 2938 ट्रक गुजरते हैं एवं नागरिकों की संख्या अनुमानतः 3924 है.

•    पेट्रापोल भारत की दूसरी एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) है, इस प्रकार की पहली चेकपोस्ट अगरतला आईसीपी है जो अगरतला-अखौरा बॉर्डर पर स्थित है.

0 comments:

Post a Comment