टी नंद कुमार ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के निदेशक पद से इस्तीफ़ा दिया-(30-JUL-2016) C.A

| Saturday, July 30, 2016
NDDB
टी नंद कुमार ने 29 जून 2016 को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के निदेशक पद से इस्तीफ़ा दिया.

कुमार का इस्तीफ़ा 27 जुलाई 2016 को नियुक्ति समिति द्वारा स्वीकार कर लिया गया.

कुमार का पांच वर्ष का कार्यकाल 2019 में समाप्त हो रहा है, वे 1 अगस्त 2016 को पदमुक्त होंगे.

टी नंद कुमार

•    कुमार 1972 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

•    उन्होंने वर्ष 2010 में आईएएस सेवा से सेवानिवृति ली.

•    वे मार्च 2014 एनडीडीबी के निदेशक पद पर नियुक्त किये गये थे.


राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड

•    राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की स्थापना वर्ष 1965 में की गयी थी.

•    इसका मुख्यालय गुजरात स्थित आनंद में है.

•    इसके अन्य विभाग हैं – आनंद, मदर डेयरी, डेल्ही, एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज, डेल्ही एंड इंडियन इम्म्युनोलॉजिकल्स लिमिटेड.

•    इसकी स्थापना वर्गीज़ कुरियन द्वारा की गयी.

•    एनडीडीबी का मुख्य उद्देश्य गुणवत्ता आश्वासन, उत्पादकता बढ़ाना, संस्था निर्माण और राष्ट्रीय सूचना नेटवर्क का विस्तार करना है.

0 comments:

Post a Comment