निशानेबाज मानवादित्य राठौर ने जूनियर विश्व कप में कांस्य पदक जीता-(27-JUL-2016) C.A

| Wednesday, July 27, 2016
ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के बेटे मानवादित्य राठौर ने 24 जुलाई 2016 को इटली में जूनियर विश्व कप में कांस्य पदक जीता.
मानवादित्य राठौर से संबंधित मुख्य तथ्य:
•    मानवादित्य 10 साल की उम्र से ही शूटिंग कर रहे हैं.
•    इसके पहले मानव ने अंतरराष्ट्रीय जूनियर शॉटगन कप में स्वर्ण पदक जीता था.
•    मानवादित्य सिंह राठौड़ और कीर्ति गुप्ता ने फिनलैंड के ओरिमाटिला में आठवें अंतरराष्ट्रीय जूनियर शाटगन विश्व कप में पुरूष और महिला ट्रैप स्पर्धाओं में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीते.
•    4 नवंबर 2014 को चौथी एशियन शॉटगन चैम्पियनशिप की जूनियर ट्रैप स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीता.
•    वर्ष 2002 के कॉमनवेल्थ खेलों में राठौड़ ने स्वर्ण पदक जीता था.
•    वर्ष 2013 में मानवादित्य ने फिनलैंड में जूनियर अंतरराष्ट्रीय शॉटगन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद कजाखस्तान में हुई एशियन शॉटगन में कांस्य पदक हासिल किया था.

0 comments:

Post a Comment