ब्राज़ीलियन वैज्ञानिकों ने जीका संचारण वाले एक अन्य मच्छर की खोज की-(27-JUL-2016) C.A

| Wednesday, July 27, 2016
ब्राज़ीलियन शोधकर्ताओं ने 21 जुलाई 2016 को जीका संचारण वाले एक अन्य मच्छर की खोज की. यह मच्छर भी मनुष्यों में जीका वायरस का संचार कर सकता है.

वैज्ञानिकों ने क्यूलेक्स कुइनक्वेफसियेट्स मच्छर के 80 में से तीन समूहों में जीका वायरस पाया. इन 80 समूहों को ब्राज़ील के रेसिफ क्षेत्र से पाया गया. 

अब तक इस मच्छर को एडिस इजिप्ट मच्छर के रूप में ही जाना जाता था. यह मच्छर डेंगू और चिकनगुनिया फ़ैलाने के लिए भी उत्तरदायी है.
क्यूलेक्स कुइनक्वेफसियेट्स

•    क्यूलेक्स कुइनक्वेफसियेट्स ब्राज़ील का घरेलू मच्छर है.

•    यह एक मध्यम आकार के मच्छर दुनिया के उष्णकटिबंधीय और उप-उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है.

•    यह वुचेरिरिया बैन्क्रॉफ्टी एवियन मलेरिया और आर्बोवायरस परिवार का सदस्य है.

•    इसके जीनोम का 2010 में सीक्वेंस लाया गया जिसमें 18883 प्रोटीन-कोडिंग जीन्स पाए गये.

0 comments:

Post a Comment