एथलीटों हेतु रियो खेल गांव का उद्घाटन किया-(27-JUL-2016) C.A

| Wednesday, July 27, 2016
रियो डी जेनेरियो में पांच अगस्त से होने वाले ओलंपिक खेलों हेतु  खेल गांव का 24 जुलाई 2016 को आधिकारिक तौर पर उद्घाटन किया गया.
दुनियाभर से यहां पहुंचने वाले अधिकारियों और खिलाडि़यों हेतु 3,600 अपार्टमेंट्स तैयार हैं.
खेल गांव के बारे में-
  • इस खेल गांव में 31 बिल्डिंग हैं, जिनमें कुल 3,604 अपार्टमेंट हैं.
  • मेयर 47 वर्षीय पूर्व महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी जेनेथ अरकेन ने रियो डी जेनेरियो के मेयर इजुआडरे पेस, समिति के प्रमुख कार्लोस नुजमैन के साथ खेल गांव का रिबन काट कर उद्घाटन किया.
  • ओलंपिक के 17,000 और पैरालंपिक खेलों के 6,000 खिलाडि़यों हेतु ये अपार्टमेंट घर की तरह होंगे.
  • कुछ विदेशी खिलाड़ी जिनमें शरणार्थी खिलाड़ी भी शामिल हैं, पहले ही इस खेल गांव में आ चुके हैं.
  • इस खेल गांव में 24 घंटे जिम, धार्मिक केंद्र, फूलों की दुकान, बैंक, पोस्ट ऑफिस, सैलून और ब्यूटी सैलून भी है.
  • खेल गांव खाने के लिए एक बड़ा हॉल भी है, जहां एक दिन में 60,000 लोगों को खाना परोसा जा सकता है.
  • रियो ओलंपिक 2016 के प्रवक्ता मारियो अनड्राडा के अनुसार अभी तक रूस का कोई भी खिलाड़ी यहां नहीं आया है.
पांच सौ कर्मी लगाए-
  • आयोजकों ने बताया कि इंतजामों में कमी को दूर करने के लिए पांच सौ से ज्यादा कर्मियों की इमरजेंसी टास्क फोर्स को लगाया गया है.
  • खेल गांव की की मेयर जेनेथ के अनुसार अगले दो या तीन दिनों में सारी कमियां दूर कर ली जाएंगी.
  • उनके मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया का दल खेल गांव खुलने से पहले आ गया था, जिससे उसे कुछ छोटी-छोटी चीजों को लेकर शिकायत थी.

0 comments:

Post a Comment