भारत का पहला ग्रीन ट्रेन कॉरिडोर रामेश्वरम और मानामदुरै के बीच शुरू-(29-JUL-2016) C.A

| Friday, July 29, 2016
Green Rail Corridorभारतीय रेलवे ने देश का पहला ग्रीन रेल कॉरिडोर को 24 जुलाई 2016 कोरामेश्वरम-मानामदुरै के बीच तमिलनाडु में शुरू किया. 114 किलोमीटर लंबी रामेश्वरम-मानामदुरै रेल लाइन पर ट्रेनें बायो-टॉयलेट से सुसजित होंगी. इसके साथ ही यह रेल लाइन जीरो टॉयलेट डिस्चार्ज यानी टॉयलेट की गंदगी से मुक्त होगी.
भारतीय रेलवे ट्रेन के सभी टॉयलेट को बायो-टॉयलेट में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके तहत मार्च 2016 तक कुल 35,104 बायो-टॉयलेट उपलब्ध कराए गए और तब से जुलाई 2016 के तीसरा सप्ताह में 7,000 और नए बायो-टॉयलेट शुरू किए गए. इसके अनुसार, वर्ष 2016-17 के दौरान 30,000 नए बायो-टॉयलेट उपलब्ध कराना रेलवे का लक्ष्य है.
इसके तहत मार्च 2017 से पहले जम्मू-कटरा लाइन को भी कचरा मुक्त बनाया जाएगा. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर उन्नत वाई-फाई सुविधा का भी उद्घाटन किया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ऐसी ही सुविधा तिरुचिरापल्ली में भी शुरू की.

0 comments:

Post a Comment