एस एच रजा
• मध्य प्रदेश के मंडला जिले में रजा का जन्म 22 फरवरी 1922 को हुआ.
• उन्होंने फ्रांसिस न्यूटन सूजा और के एच आरा के साथ मिलकर 1947 में बॉम्बे प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट्स ग्रुप की स्थापना की.
• 1950 के दशक में ही वे फ्रांस चले गए एवं निधन से कुछ वर्ष पहले ही भारत लौटे.
• रज़ा को 1981 में पदम्श्री और ललित कला अकादेमी की रत्न सदस्यता जैसे सम्मान मिल चुके हैं.
• वह 1983 में ललित कला अकादमी के फैलो निर्वाचित हुए.
• वर्ष 2007 में उन्हें भारत का दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पदम्भूषण से सम्मानित किया गया.
• उनकी अधिकतर पेंटिंग तेल या एक्रेलिक में बनी हैं.
• जून 2010 उनकी एक पेंटिंग “सौराष्ट्र” 16.42 करोड़ में बिकी थी.
0 comments:
Post a Comment