मशहूर तबला वादक पंडित लच्छू महाराज का निधन-(29-JUL-2016) C.A

| Friday, July 29, 2016
tablaमशहूर तबला वादक पंडित लच्छू महाराज का 28 जुलाई 2016 को वाराणसी में निधन हो गया. वे 72 साल के थे. लच्छू महाराज ने बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.
पंडित लच्छू महाराज के बारे में:
•    पंडित लच्छू महाराज का जन्म 16 अक्टूबर 1944 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था.
•    लच्छू महाराज के बचपन का नाम लक्ष्मीनारायण सिंह था.
•    उन्होंने फ्रांसीसी महिला टीना से शादी की थी.
•    उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी तबला बजाया था.
•    लच्छू महाराज ने बनारस घराने की तबला बजाने की परंपरा को आगे बढ़ाया था.
•    लच्छू महाराज बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा के मामा थे.
•    वे “खांटी बनारसी" के नाम से भी मशहूर थे.
•    उन्होंने अपने पिता वासुदेव नारायण सिंह से तबला की शिक्षा ली थी.
•    तबला वादन में उनके अमूल्य योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने साल 1972 में उन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा था लेकिन उन्होंने पद्मश्री लेने से इनकार कर दिया था.

0 comments:

Post a Comment