आईआरसीटीसी ने रेल यात्रियों हेतु 10 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया-(27-JUL-2016) C.A

| Wednesday, July 27, 2016
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए टिकटें बुक कराने वाले यात्री को आगामी सितम्बर माह से मात्र एक रुपए के प्रीमियम पर 10 लाख रुपए का स्वैच्छिक यात्रा दुर्घटना बीमा (ट्रैवल इंश्योरेंस) कवर दिया जाएगा. वर्तमान में आईआरसीटीसी के माध्यम से करीब पांच लाख टिकट बुक किए जाते हैं. बाद में इसे अनारक्षित टिकट सिस्‍टम में आरम्भ कार्नर की योजना है.

आईआरसीटीसी चेयरमैन व सह प्रबंध निदेशक अरुण कुमार मनोचा के अनुसार यह बीमा कवर, दुर्घटनाओं की स्थिति में वैध टिकट धारकों को रेलवे द्वारा दिए जाने वाले मुआवजे के अलावा है.
यह बीमा दुर्घटनाओं के चलते मृत्यु, चोट और अपंगता के लिए है.

दुर्घटना बीमा के बारे में-
  • दुर्घटना के चलते अगर कोई यात्री पूर्ण रुप से अपंग हो जाता है तो उसे 7.5 लाख रुपये की बीमा राशि मिलेगी.
  • दुर्घटना में घायल होने वाले यात्री के अस्पताल में इलाज के लिए 2 लाख रुपये तक का बीमा मिलेगा.
  • दुर्घटना में मौत होने की स्थिति में शव को ले जाने के लिए 10,000 रुपये की बीमित राशि मिलेगी.
  • ट्रेन दुर्घटनाओं के चलते अस्पताल में भर्ती होने के मामले में बीमा कंपनी द्वारा मुआवजा भी उपलब्ध कराया जाएगा.
  • इसके लिए तीन बीमा कंपनियों- श्रीराम जनरल, रायल सुंदरम और आईसीआईसीआई लोंबार्ड का चयन किया है जो यह कवर उपलब्ध कराएंगी.
  • इस के लिए कुल 19 बीमा कंपनियों को छांटा गया, इनमें से तीन का चयन बोली प्रक्रिया के जरिए किया गया.
  • आईआरसीटीसी ने स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ एसबीआई के मोबाइल वॉलेट बडी के जरिए डिजीटल पेमेंट की साझेदारी की है.
  • टिकट कैंसल प्रकिया को आसान बनाने हेतु आईआरसीटीसी इंटीग्रेटेड एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर भी बनाएगा.
  • कंपनी सेंटर फूड टेक्‍नॉलॉजिकल रिसर्च इंस्‍टीट्यूट मैसूर और पूसा के इंस्‍टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग और न्‍यूट्रिशन के साथ सुविधाओं को अपग्रेड करने हेतु  सर्वे कर रही है.
  • आईआरसीटीसी का लक्ष्य दशहरा या दिवाली तक ई-वॉलेट लॉन्‍च की योजना है.
  • वर्तमान में यह पैन कार्ड से लिंक है और इसे जल्‍द ही आधार कार्ड से भी जोड़ा जाएगा.
आईआरसीटीसी के बारे में-
  • आईआरसीटीसी रेल टिकेट बुकिंग एप्प है. जो रेल यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करता है.
  • इस एप से रेल टिकट बुक करने के अलवा ट्रेन सर्च, स्टेट्स चैक, टिकट केंसल अपकमिंग जर्नी अलर्ट की सुविधा के अलावा रेलवे सम्बन्धी अन्य काम कर सकते हैं.

0 comments:

Post a Comment