पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने-(19-JUL-2016) C.A

| Tuesday, July 19, 2016
Pema Khanduपेमा खांडू ने 17 जुलाई 2016 को अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. वेअरुणाचल प्रदेश के नौवें मुख्यमंत्री हैं. प्रभारी राज्यपाल तथागत रॉय ने खांडू को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

खांडू के अतिरिक्त चौवना मे ने उप-मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. 

उनके शपथ ग्रहण करते ही 37 वर्षीय खांडू राज्य के तीसरे सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले 29  वर्ष के प्रेम खांडू थुंगोन और 31 वर्षीय के गेगोंग अपांग प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.

पेमा खांडू

पेमा खांडू का जन्म 21 अगस्त 1979 को हुआ. वे अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के पुत्र है.

•    वे तवांग जिले से मोक्तू विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

•    उन्होंने पहली बार वर्ष 2011 में विधानसभा में प्रवेश किया. उनके पिता का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन होने के पश्चात् वे विधायक बने.

•    वे पर्यटन मंत्री, शहरी विकास मंत्री, ग्रामीण विकास, जल संसाधन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं.

•    वे तुकी की अध्यक्षता में बनी सरकार के विरोधी थे.

•    उन्होंने दिल्ली विश्विद्यालय के हिन्दू कॉलेज से स्नातक डिग्री हासिल की.

पृष्ठभूमि

अरुणाचल प्रदेश में नवंबर 2015 में हुई उठापटक में कांग्रेस सरकार गिर गई थी और कालिखो पुल की अगुवाई में नई सरकार बनी थी. हाल में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी की सरकार बहाल हुई थी. सुप्रीम कोर्ट ने कालिखो पुल की सरकार बर्खास्त किये जाने का आदेश भी जारी किया.

0 comments:

Post a Comment