पुलित्ज़र पुरस्कार जीतने वाले पहले अश्वेत लेखक जेम्स एलन मैकफ़रसन का निधन-(30-JUL-2016) C.A

| Saturday, July 30, 2016
अमेरिकी लेखक जेम्स एलन मैकफ़रसन का 27 जुलाई 2016 को अमेरिका की इओवा सिटी में निधन हो गया. वे 72 वर्ष के थे.

वे पुलित्ज़र पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले अश्वेत लेखक थे. उन्हें उनके लेखन के लिए 1978 में पुलित्ज़र पुरस्कार मिला था.
जेम्स एलन मैकफ़रसन

•    16 सितंबर 1943 को जन्मे जेम्स एलन अमेरिकी लघु कथा लेखक थे.

•    वर्ष 1978 में उन्हें उनके लघु कथा संग्रह एल्बो रूम के लिए पुलित्ज़र पुरस्कार दिया गया. वे यह पुरस्कार ग्रहण करने वाले अफ्रीकन-अमेरिकन व्यक्ति थे.

•    उन्हें 1981 में मैकआर्थर फेलोशिप भी दी गयी.

•    वर्ष 1995 में उन्हें अमेरिकन एकैडमी ऑफ़ आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल किया गया.

•    वर्ष 2000 में जॉन अपडायिक ने उनकी लघु कथा ‘गोल्ड कोस्ट’ को सदी की सर्वश्रेष्ठ अमेरिकन लघु कथाओं के संग्रह में शामिल किया.

•    उन्हें गुग्नेइनिम फैलोशिप भी प्रदान की गयी.

0 comments:

Post a Comment