संजीव पुरी आईटीसी लिमिटेड के मुख्य संचालन अधिकारी के रूप में नियुक्त-(27-JUL-2016) C.A

| Wednesday, July 27, 2016
संजीव पुरी को 25 जुलाई 2016 को कोलकाता स्थित आईटीसी लिमिटेड के मुख्य संचालन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया.
संजीव पुरी के बारे में:
•    संजीव पुरी को आईटीसी ने 2014 में अपने एफएमसीजी कारोबार का अध्यक्ष नियुक्त किया था.
•    संजीव पुरी आईआईटी कानपुर के छात्र थे.
•    पुरी ने 1986 में आईटीसी से जुड़े और कई कार्यो के माध्यम से उन्होंने काम किया.
•    पुरी को 2006 में पहली बार उन्हें आईटीसी इन्फोटेक का नेतृत्व सौंपा गया था. इसके तीन साल बाद उन्हें आईटीसी इंडिया के तंबाकू विभाग का संभागीय मुख्य कार्याधिकारी बनाया गया और साथ ही कंपनी की मार्केटिंग और वितरण की देखरेख का जिम्मा भी उन्हें दिया गया.
आईटीसी लिमिटेड के बारे में:
आईटीसी लिमिटेड का पूर्व नाम इम्पीरियल टोबैको कंपनी है. भारत में एक तंबाकू कंपनी है. वर्ष 1910 में अंग्रेजी तंबाकू कंपनी इम्पीरियल ने इसका गठन किया था. इसका मुख्यालय कोलकाता में है. यह भारत की निजी कंपनियों में कर-पूर्व लाभ की दृष्टि से दूसरे स्थान पर आती है. 2013 के अनुसार इसके लाभ का 30.54% हिस्सा इम्पीरियल टोबैको के पास है.

0 comments:

Post a Comment