बप्पी लाहिड़ी को यह सम्मान उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण यह सम्मान दिया गया.
इस अवसर पर प्रदान किये गये अन्य पुरस्कार:
• सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: गौतम घोष एवं कौशिक गांगुली
• सर्वश्रेष्ठ कलाकार (पुरुष): पारण बंदोपाध्याय एवं जीशु सेनगुप्ता
• सर्वश्रेष्ठ कलाकार (महिला): सोहिनी सरकार
• विशेष संगीत सम्मान: द्विजेन मुखोपाध्याय, अजॉय चक्रवर्ती एवं संध्या मुखर्जी
• महा संगीत सम्मान: शांतनु मोइत्रा, मोहम्मद अज़ीज़, कुमार बोस एवं शिबाजी चट्टोपाध्याय
• विशेष संगीत सम्मान: श्रीराधा बंदोपाध्याय, दिलीप कुमार बोस, फकीर आलमगीर एवं नचिकेता
• सर्वश्रेष्ठ बंगाली फ़िल्में: बेला शेषे एवं शंखाचिल
गौतम घोष अपनी फिल्मों शंखाचिल एवं अबार अरण्ये के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं.
महानायक सम्मान समारोह
महानायक सम्मान समारोह की शुरुआत वर्ष 2012 में बंगाली कलाकार उत्तम कुमार की याद में की गयी. उत्तम कुमार को भारत का महानायक भी कहा जाता है. फिल्मों के लिए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दिया जाने वाला यह सर्वोत्तम पुरस्कार है.
राज्य सरकार 24 जुलाई को उत्तम कुमार की पुण्यतिथि पर कलाकारों, संगीत निर्देशकों एवं अन्य अभिनेताओं को सम्मानित करती है.
महानायक सम्मान समारोह की शुरुआत वर्ष 2012 में बंगाली कलाकार उत्तम कुमार की याद में की गयी. उत्तम कुमार को भारत का महानायक भी कहा जाता है. फिल्मों के लिए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दिया जाने वाला यह सर्वोत्तम पुरस्कार है.
राज्य सरकार 24 जुलाई को उत्तम कुमार की पुण्यतिथि पर कलाकारों, संगीत निर्देशकों एवं अन्य अभिनेताओं को सम्मानित करती है.
उत्तम कुमार
• वे एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक, फ़िल्मकार एवं संगीतकार थे.
• उन्हें बंगाली सिनेमा का महानतम अभिनेता भी माना जाता है तथा भारत के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में उनकी गिनती होती है.
• उन्होंने अपनी करियर के दौरान आलोचनात्मक एवं वाणिज्यिक दोनों ही प्रकार की सफलता हासिल की.
• राज कपूर ने उत्तम कुमार को आज का स्मार्ट आधुनिक हीरो करार दिया था.
• वैजयंतिमाला ने उत्तम कुमार को दूसरे अभिनेताओं की तुलना में अधिक बेहतर माना.
• उनका जन्म 3 सितम्बर 1926 को अरुण कुमार के रूप में हुआ. उनका निधन 24 जुलाई 1980 को हुआ.
उन्हें अपने फ़िल्मी करियर में काफी अवार्ड हासिल हुए तथा कोलकाता में एक मेट्रो स्टेशन का नाम उन्ही के नाम पर रखा गया है.
• वे एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक, फ़िल्मकार एवं संगीतकार थे.
• उन्हें बंगाली सिनेमा का महानतम अभिनेता भी माना जाता है तथा भारत के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में उनकी गिनती होती है.
• उन्होंने अपनी करियर के दौरान आलोचनात्मक एवं वाणिज्यिक दोनों ही प्रकार की सफलता हासिल की.
• राज कपूर ने उत्तम कुमार को आज का स्मार्ट आधुनिक हीरो करार दिया था.
• वैजयंतिमाला ने उत्तम कुमार को दूसरे अभिनेताओं की तुलना में अधिक बेहतर माना.
• उनका जन्म 3 सितम्बर 1926 को अरुण कुमार के रूप में हुआ. उनका निधन 24 जुलाई 1980 को हुआ.
उन्हें अपने फ़िल्मी करियर में काफी अवार्ड हासिल हुए तथा कोलकाता में एक मेट्रो स्टेशन का नाम उन्ही के नाम पर रखा गया है.
0 comments:
Post a Comment