विराट कोहली वेस्टइंडीज में पहली ही पारी में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने-(24-JUL-2016) C.A

| Sunday, July 24, 2016
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 21 जुलाई 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन नाबाद 143 रन की पारी के दौरान कैरेबियाई में पर अपनी पहली ही पारी में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने.
कोहली ने अब तक 143 रन की अपनी पारी के दौरान 197 गेंद का सामना करते हुए 16 चौके जड़े हैं. कोहली तीसरे भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने कैरेबियाई सरजमीं पर शतक लगाया है. इससे पहले राहुल द्रविड ने जून 2006 में ग्रास आइलेट में 146 जबकि कपिल देव ने 1983 में पोर्ट आफ स्पेन में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी.
विराट कोहली के बारे में:
•    विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ था.
•    विराट कोहली दायें हाथ का भारतीय बल्लेबाज है.
•    वे वर्ष 2011 के विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.
•    वे नवंबर 2013 में उन्होंने पहली बार वनडे बल्लेबाज मे शीर्ष स्थान पाया था.
•    विराट कोहली ओवरसीज़ में सबसे अधिक शतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं.
•    वे इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान हैं.

0 comments:

Post a Comment