ब्रह्मपुत्र फिल्म समारोह-2016 गुवाहाटी में आरंभ-(25-JUL-2016) C.A

| Monday, July 25, 2016
ब्रह्मपुत्र फिल्म समारोह का चौथा संस्करण 22 जुलाई 2016 को असम स्थित गुवाहाटी में आरंभ हुआ.

यह समारोह इस क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति को श्रद्धांजलि प्रदान करता है तथा यह इस क्षेत्र में फिल्मों से जुड़े लोगों को समर्पित समारोह है. 

इस समारोह में मणिपुर, असम, मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश की छह लघु फ़िल्में तथा छह दीर्घ अवधि की फ़िल्में दिखाई जायेंगी.

यह समारोह तत्व क्रिएशन्स द्वारा आयोजित किया जाता है. 

इस समारोह का उद्देश्य यहां के बेहतरीन कथाकारों को मंच प्रदान करना तथा उन्हें मुख्य धारा में शामिल करना है.
ब्रह्मपुत्र घाटी फिल्म समारोह

•    यह उत्तर-पूर्व भारत की संस्कृति को सम्मान भाव देता है.

•    इसे इस क्षेत्र में फिल्मों से जुड़े लोगों को समर्पित किया गया है.

•    इसमें नए और पुराने फिल्मकारों को नए अवसर प्राप्त होंगे तथा उन्हें फिल्मों के निर्माण संबंधी नए आयाम मिलेंगे.

•    इस समारोह में इस क्षेत्र की प्रमुख फ़िल्में, डॉक्युमेंट्री एवं लघु फ़िल्में दिखाई जाती हैं.

•    इसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की भी कुछ चुनिंदा फ़िल्में दिखाई जाती हैं.

•    इसकी शुरुआत 2013 में हुई थी.

0 comments:

Post a Comment