शॉट पुट खिलाड़ी इंद्रजीत सिंह रियो से पहले डोप टेस्ट में फेल हुए-(27-JUL-2016) C.A

| Wednesday, July 27, 2016
भारत के गोला फेंक (शॉट पुट) खिलाड़ी इंद्रजीत सिंह भी 26 जुलाई 2016 को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाए गए. इससे पहले 74 किलो फ्रीस्टाइल पहलवान नरसिंह यादव और उनके रूम मेट संदीप तुलसी यादव डोप टेस्ट में फेल पाए गए. रियो ओलंपिक शुरू होने से पहले का यह दूसरा बड़ा खिलाड़ी है.
  • फेडरेशन महासचिव सीके वाल्सन के अनुसार डोप टेस्ट में एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया है.
  • नरसिंह यादव को अभी अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया है. उनके रिओ जाने पर अभी निर्णय होना बाकी है.
इंद्रजीत सिंह के बारे में-
  • इंद्रजीत सिंह को एंड्रोस्टेरॉन और इटियोकोलैनोलोन नामक द्रव्यों के लिए पॉज़िटिव पाया गया.
  • इंदरजीत का ए नमूना पाजीटिव पाया गया.
  • इंद्रजीत सिंह चयन ब्राज़ील के शहर रियो डि जेनेरो में शुरू होने जा रहे खेलों के महाकुंभ हेतु किया गया था.
  • इंद्रजीत सिंह का 'आउट-ऑफ-कॉम्पीटिशन' टेस्ट 22 जून को किया गया.
  • इंद्रजीत सिंह पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप, एशियन ग्रां प्री और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.
  • हरियाणा के इंद्रजीत सिंह ने वर्ष 2014 के एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता. नाडा के अनुसार वह अपना 'बी' सैम्पल टेस्ट करवाना चाहते हैं, तो उन्हें सात दिन के मध्य कराना होगा.
  • यदि 'बी' सैम्पल भी पॉज़िटिव रहा तो वाडा की नई आचार संहिता के तहत इंद्रजीत पर 4 साल का प्रतिबंध मुमकिन है.
  • इंदरजीत उन खिलाड़ियों में से है जिसने राष्ट्रीय शिविरों में अभ्यास नहीं किया. वह अपने निजी कोच के साथ अभ्यास करता है.
  • पिछले साल रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले इंदरजीत ने टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत अमेरिका में अभ्यास किया.

0 comments:

Post a Comment