अजय भूषण पांडे यूआईडीएआई के सीईओ नियुक्त-(22-JUL-2016) C.A

| Friday, July 22, 2016
UIDAIकेंद्र सरकार ने 21 जुलाई 2016 को अजय भूषण पांडेय को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है.
अजय भूषण पांडेय के बारे में:
•    अजय भूषण पांडेय 1984 बैच के महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी हैं.
•    वे यूआईडीएआई संस्थान में अगस्त 2015 से ही जुड़े हुए हैं.
•    उन्होंने अमेरिका के मिनेसोटा मिनीपोलिस विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त किया है.
यूआईडीएआई के बारे में:
•    यूआईडीएआई की स्थापना वर्ष 2009 में यूपीए सरकार में की गई थी, उस वक्त इंफोसिस के पूर्व सीईओ नंदन नीलेकणी को चेयरमैन बनाया गया था.
•    आधार कार्ड यानी 12 अंकों की यूनिक संख्या वाला वह कार्ड जिसमें आपकी डेमोग्राफिक और बॉयोमीट्रिक पहचान हैं.
•    डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक के आधार पर प्रत्येक व्यक्ति की विशिष्ट पहचान सिद्ध करता है.
•    15 जुलाई 2016 तक 102 करोड़ लोगों के आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं.

0 comments:

Post a Comment