सॉफ्टबैंक द्वारा एआरएम होल्डिंग्स का 32 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया जायेगा-(19-JUL-2016) C.A

| Tuesday, July 19, 2016
जापान के सॉफ्टबैंक द्वारा 18 जुलाई 2016 को इंग्लैंड की सेमीकंडक्टर फर्म एआरएम होल्डिंग्स का अधिग्रहण करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये. दोनों कम्पनियों के बीच यह समझौता 32 बिलियन अमेरिकी डॉलर में किया गया.

सॉफ्टबैंक एआरएम को प्रति शेयर 22.50 अमेरिकी डॉलर देगा. जून 2016 में हुए ब्रेक्सिट के बाद इंग्लैंड में किसी विदेशी कम्पनी द्वारा हुआ यह सबसे बड़ा समझौता है.

सॉफ्टबैंक

•    इसकी शुरुआत जापानी मल्टीनेशनल टेलीकम्युनिकेशन एवं इन्टरनेट कारपोरेशन द्वारा की गयी.

•    इसकी स्थापना 3 सितम्बर 1981 को हुई.

•    इसका मुख्यालय टोक्यो में है.

•    मई 2015 में फोर्ब्स ग्लोबल 2000 की सूची में इसे 62वां स्थान प्राप्त हुआ.

•    वर्ष 2015 में 
एआरएम सोल्यूशन्स

•    यह ब्रिटिश मल्टीनेशनल सेमीकंडक्टर एवं सॉफ्टवेयर डिजाईन कम्पनी है.

•    इसका मुख्यालय इंग्लैंड स्थित कैम्ब्रिज में है.

•    यह मुख्यतः सीपीयू डिजाईन करती है. कम्पनी द्वारा डीएस-5, रियलव्यू एवं कील ब्रांड्स के नाम से सॉफ्टवेयर बनाये गये हैं.

•    यह कम्पनी प्रोसेसर एवं मोबाइल फ़ोनों की बैटरी बनाने में अव्वल मानी जाती है. 

•    इसे ‘सिलिकॉन फेन’ कम्पनी के नाम से भी जाना जाता है.

0 comments:

Post a Comment